गुमला : चार दिनों में 17 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार, गये जेल
अगर लोग जुआ से तौबा नहीं करेंगे, तो यह उनकी जिंदगी खत्म कर सकती है. अब हम बात करते हैं पुलिस की कार्रवाई की. गुमला पुलिस ने जुआरियों पर चाबुक चलाना शुरू कर दिया है.
गुमला : दो घटनाएं, जिसे लोगों को जानना जरूरी है. पहली घटना सिसई में घटी, जहां एक युवक ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण जुआ में हार निकला. युवक जुआ में हजारों रुपये हार गया. यहां तक की कई एकड़ जमीन भी बिक गयी. इसलिए युवक ने आत्महत्या कर ली. दूसरा मामला भी सिसई का है. एक गांव में शुक्रवार की रात को जुआ हो रहा था, तभी कुछ अपराधी पहुंच गये, जिससे देख जुआरी गिरते पड़ते भागे. अपराधियों ने जुआ स्थल से पैसा समेट कर चलते बने. बताया जा रहा है कि अगर जुआरी नहीं भागते, तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था. ये दो घटनाएं तत्काल की है. किस कदर जुआ लोगों की जान पर बन आयी है.
अगर लोग जुआ से तौबा नहीं करेंगे, तो यह उनकी जिंदगी खत्म कर सकती है. अब हम बात करते हैं पुलिस की कार्रवाई की. गुमला पुलिस ने जुआरियों पर चाबुक चलाना शुरू कर दिया है. पुलिस ने चार दिनों में 17 जुआरियों को पकड़ जेल भेज दिया है. भरनो से नौ व सिसई से आठ जुआरियों को पकड़ा गया. इसमें कई पेशेवर जुआरी हैं, तो कुछ जुआरी मनोरंजन व दीपावली पर्व नजदीक होने का बहाना बना कर जुआ खेल रहे थे. परंतु, पुलिस ने जुआरियों को पकड़ने के लिए जो जाल बिछाया है, उससे वे बच नहीं पाये. हालांकि, गुमला में अभी भी कई ठिकानों पर गुप्त रूप से जुआ चल रहा है.
Also Read: गुमला में बाइक चोर गिरोह का हुआ खुलासा, छह बाइक जब्त
परंतु, पुलिस को इसकी भनक नहीं है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि गुप्त तरीके से सूचना दें, ताकि जुआरियों को पकड़ा जा सके व जुआ के अड्डे को बंद कराया जा सके. एक सप्ताह बाद दीपावली पर्व है. इसलिए पुलिस की नजर जुआ के अड्डों पर है. ऐसे गुमला शहर में पूर्व में बड़े जुआ के अड्डों को तहस नहस किया जा चुका है. गुमला के कई नामचीन लोग जुआ खेलते पकड़े गये हैं. कुछ लोग थाना से जमानत लेने के बाद सुधर गये. परंतु, कुछ लोग अभी भी जुआ के खेल में शामिल हैं.
गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने कहा है कि जुआ बर्बादी का खेल है. लोगों को इससे बचना चाहिए. इससे परिवार बर्बाद हो जाता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जुआ से दूर रहे. अगर कहीं कोई जुआ हो रहा है, तो उसकी सूचना पुलिस को दें. सूचना सही होने पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी. जुआरियों को छोड़ा नहीं जायेगा. पकड़े जाने पर न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. इधर, सिसई व भरनो से 17 जुआरियों को जेल भेजे जाने के बाद गुमला शहर के जुआरियों में हड़कंप है. हालांकि, पुलिस शहर में होने वाले बड़े जुआ पर नजर रखे हुए हैं. बड़ा हो या छोटा व्यापारी जुआ खेलते पकड़ाया, तो कोई पैरवी नहीं चलेगी.