Loading election data...

झारखंड में मिले 17 नये कोरोना पॉजिटिव केस, हजारीबाग में सबसे ज्यादा 29 सक्रिय मामले

रांची : झारखंड में मंगलवार 19 मई 2020 को 17 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 248 हो गयी है. संक्रमित मरीजों में कोडरमा में 3, हजारीबाग में 6 और रांची, रामगढ़, जमशेदपुर, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और सरायकेला में 1-1 मरीज मिले हैं. राज्य में एक्टिव मामले बढ़कर 118 हो गये हैं. वहीं अबतक राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 127 है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2020 6:27 AM

रांची : झारखंड में मंगलवार 19 मई 2020 को 17 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 248 हो गयी है. संक्रमित मरीजों में कोडरमा में 3, हजारीबाग में 6 और रांची, रामगढ़, जमशेदपुर, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और सरायकेला में 1-1 मरीज मिले हैं. राज्य में एक्टिव मामले बढ़कर 118 हो गये हैं. वहीं अबतक राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 127 है.

Also Read: रेड जोन से रांची आने वालों को 14 दिनों तक सरकारी क्वारेंटाइन में रखा जायेगा, रांची डीसी ने कही यह बात

आपको बता दें कि पूरे झारखंड में 118 एक्टिव मामलों में 97 प्रवासी हैं, जो लॉकडाउन के बाद दूसरे राज्यों से अपने घर वापस आये हैं. एक्टिव मामलों की बात करें तो सबसे ज्यादा 29 मामले हजारीबाग से हैं. वहीं रांची से 14, गढ़वा से 26, धनबाद से 4, गिरिडीह ने 9, सिमडेगा से 1, कोडरमा से 8, देवघर से 1, पलामू से 7, पूर्वी सिंहभूम से 6, लातेहार से 4, लोहरदगा से 2, रामगढ़ से 3, पश्चिमी सिंहभूम से 1, गुमला से दो और सरायकेला से 1 एक्टिव केस हैं. ये सभी अपने-अपने जिले के कोविड 19 अस्पताल में भर्ती हैं.

जमशेदपुर के जुगसलाई में मिला संक्रमित और लातेहार में मिले संक्रमित हाल ही में मुंबई से लौटे हैं. वहीं, सरायकेला में मिला संक्रमित भी महाराष्ट्र से लौटा हुआ बताया जा रहा है. लॉकडाउन 3 के बाद राज्य में प्रवासियों का आना लगातार जारी है. प्रवासियों की मेडिकल जांच कराने के बाद उन्हें क्वारेंटाइन किया जा रहा है. जिनपर संदेह हो उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है. इन्हीं प्रवासियों में से कुछ पॉजिटिव निकल रहे हैं.

गुमला में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई दो

गुमला जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दो हो गयी है. दो दिन में दो मरीज मिलने से गुमला ग्रीन जोन से हटकर ऑरेंज जोन में शामिल हो गया है. जिले के घाघरा ब्लॉक के बाद कामडारा ब्लॉक से एक कोरोना मरीज मिला है. घाघरा में 18 मई को 41 वर्ष का अधेड़ पॉजिटिव मिला था. इसके बाद 19 मई को कामडारा में 18 साल का युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कामडारा में मिला युवक फिलहाल में कोरेंटिन सेंटर में है. वहीं घाघरा में मिले अधेड़ को घाघरा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इधर घाघरा में रखे गये मरीज को लेकर लोगों में गुस्सा है.

इस संबंध में कई लोग घाघरा के चिकित्सा पदाधिकारी से मुलाकात किये और कोरोना पॉजिटिव मरीज को गुमला के कोविड-19 अस्पताल में रखने की मांग की है. स्थानीय लोगों ने कहा है कि सरकार ने मरीजों के लिए विशेष अस्पताल की स्थापना की है. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण पॉजिटिव मरीज को साधारण अस्पताल घाघरा में रखा गया है. जबकि गुमला में 50 लाख रुपए की लागत से कोविड अस्पताल बना है. लोगों की मांग है कि पॉजिटिव मरीज को गुमला सदर अस्पताल के कोविड-19 अस्पताल में रखा जाये.

राज्य के पांच जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य हुई

कोरोना वायरस के खौफ व मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच झारखंड के लिए सुखद खबर भी है. राज्य में पांच जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य हो गयी है. यानी ये जिले कोरोना मुक्त हो गये हैं. इनमें दुमका, सिमडेगा, जामताड़ा, बोकारो व गोड्डा शामिल हैं. कई ऐसे जिले भी हैं, जहां कई दिनों से एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिल रहे हैं. झारखंड में फिलहाल 13 जिलों में ही कोरोना संक्रमित का इलाज किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version