कांग्रेस महासचिव ने किया जनसंपर्क अभियान
बसिया. कांग्रेस जिला महासचिव रोशन बारवा के नेतृत्व में बसिया प्रखंड के कुडलगा, टकरमा, ओरियाटोली, तुरचूटोली, तुरमुंगा आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से जनसंपर्क अभियान चलाया. महासचिव ने कहा कि क्षेत्र का विकास कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है. इस कारण सिसई विस प्रत्याशी गीता श्री उरांव को पूर्ण बहुमत से विजयी बनावें. मौके […]
बसिया. कांग्रेस जिला महासचिव रोशन बारवा के नेतृत्व में बसिया प्रखंड के कुडलगा, टकरमा, ओरियाटोली, तुरचूटोली, तुरमुंगा आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से जनसंपर्क अभियान चलाया. महासचिव ने कहा कि क्षेत्र का विकास कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है. इस कारण सिसई विस प्रत्याशी गीता श्री उरांव को पूर्ण बहुमत से विजयी बनावें. मौके पर थॉमस बारवा, कृष्णा गोप, विकास साहू, बदरूद्दीन मियां, कुलदीप साहू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.