एकजुटता से चुनाव लड़ें : विजय
घाघरा. भाकपा माले के बिशुनपुर विस बूथ स्तरीय प्रभारी की बैठक माले प्रत्याशी के आवास में हुई. अध्यक्षता विस प्रभारी सुरेश भगत ने की. जिला सचिव विजय सिंह ने कहा कि बिशुनपुर में इस बार धन, बल व जन बल के बीच मुकाबला है. हम सभी को एकजुटता के साथ चुनाव लड़ना है. भाजपा के […]
घाघरा. भाकपा माले के बिशुनपुर विस बूथ स्तरीय प्रभारी की बैठक माले प्रत्याशी के आवास में हुई. अध्यक्षता विस प्रभारी सुरेश भगत ने की. जिला सचिव विजय सिंह ने कहा कि बिशुनपुर में इस बार धन, बल व जन बल के बीच मुकाबला है. हम सभी को एकजुटता के साथ चुनाव लड़ना है. भाजपा के कुलाबीरा पंचायत के अध्यक्ष राजन साहू अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ माले की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर सुरेश भगत, लाल साय भगत, प्रकाश उरांव, शिव प्रसाद साहू, पारसनाथ महतो, आदित्य सिंह, करमा उरांव, सुखदेव सिंह, इंद्र उरांव, कंचन साहू, मुनी देवी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.