गुमला. झारखंड पार्टी के प्रत्याशी हंदू भगत ने मंगलवार को गुमला प्रखंड के पहाड़पनारी, लटागठा, सारू, सतपारा, कोलपारा, सोसो, गम्हरिया आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. डोर-टू-डोर विजिट कर मतदाताओं से मिले और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इससे पूर्व उन्होंने चैनपुर के टोंगो, बेंदोरा, मांझाटोली, कांसिर, टुडुरमा, सिलफरी, मालम, रामपुर, चैनपुर आदि गांवों का दौरा किये. श्री भगत ने मतदाताओं से कहा कि आजादी के 67 वर्षों के बाद भी कर्त्तव्यपरायण विधायक नहीं रहने के कारण क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए एक बार मौका दें. निश्चित रूप से क्षेत्र का विकास होगा. चुनाव कार्यालय का उदघाटन आज पालकोट रोड गुमला में झारखंड पार्टी के चुनावी कार्यालय का उदघाटन 12 नवंबर को होगा. कार्यक्रम में पार्टी सुप्रीमो एनोस एक्का, महासचिव अशोक कुमार भगत व सिसई विस के प्रत्याशी किरण माला बाड़ा शिरकत करेंगी.
झापा प्रत्याशी ने गुमला व चैनपुर के गांवों का दौरा किया
गुमला. झारखंड पार्टी के प्रत्याशी हंदू भगत ने मंगलवार को गुमला प्रखंड के पहाड़पनारी, लटागठा, सारू, सतपारा, कोलपारा, सोसो, गम्हरिया आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. डोर-टू-डोर विजिट कर मतदाताओं से मिले और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इससे पूर्व उन्होंने चैनपुर के टोंगो, बेंदोरा, मांझाटोली, कांसिर, टुडुरमा, सिलफरी, मालम, रामपुर, चैनपुर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है