वेश प्रतियोगिता में आयुष ने बाजी मारी

गुमला : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में गुरुवार को वेशवस्ता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा प्रवेश से कक्षा पंचम तक के भैया-बहनों ने भाग लिया. वेश प्रतियोगिता में प्रथम आयुष कुमार, द्वितीय साक्षी कुमारी व तृतीय आस्था रानी रही. वहीं शिशु मंदिर स्तर पर दो ए की रिमझिम कुमारी, चार सी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

गुमला : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में गुरुवार को वेशवस्ता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा प्रवेश से कक्षा पंचम तक के भैया-बहनों ने भाग लिया. वेश प्रतियोगिता में प्रथम आयुष कुमार, द्वितीय साक्षी कुमारी व तृतीय आस्था रानी रही.

वहीं शिशु मंदिर स्तर पर दो ए की रिमझिम कुमारी, चार सी की शिवानी कुमारी व चार ए की काजल श्रेया क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही. वस्ता प्रतियोगिता में वाटिका स्तर पर एक बी के दिव्यांशु राज, उदय ख के अमृता प्रसाद व अरुण कक्षा के आयुष सोनी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे.

शिशु मंदिर स्तर पर पांच ए की अर्पिता प्रसाद व अर्चना कुमारी ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं तृतीय स्थान पर तीन ए की अमिशा मेटे एवं पांच बी के बादल कुमार रहे.

मौके पर प्रधानाचार्य रणजीत सिंह, मीडिया प्रभारी भोलानाथ दास, उमा पांडेय, गणोश साहू, शोभा कुमारी, अर्चना मिश्र, ममता मिश्र, देवनंदन साहू, रवींद्र साहू, पुरुषोत्तम वैद्य, बालकिशुन उरांव, मांझी उरांव सहित अन्य आचार्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version