:::4::: शिवशंकर ने चलाया जनसंपर्क अभियान
12 गुम 1 में मतदाताओं से बात करते प्रत्याशी गुमला. भाजपा प्र्रत्याशी शिवशंकर उरांव ने शहरी क्षेत्र के जवाहर नगर, सरनाटोली में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के क्रम में प्रत्याशी शिवशंकर ने डोर टू डोर भ्रमण कर भाजपा के पक्ष में मतदान कर मजबूत लोकतंत्र की स्थापना में सहयोग करने की अपील की. श्री उरांव […]
12 गुम 1 में मतदाताओं से बात करते प्रत्याशी गुमला. भाजपा प्र्रत्याशी शिवशंकर उरांव ने शहरी क्षेत्र के जवाहर नगर, सरनाटोली में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के क्रम में प्रत्याशी शिवशंकर ने डोर टू डोर भ्रमण कर भाजपा के पक्ष में मतदान कर मजबूत लोकतंत्र की स्थापना में सहयोग करने की अपील की. श्री उरांव ने कहा कि मैंं क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव कार्य करूंगा. मौके पर विपिन सिंह, निर्मल कुमार, पार्षद शैल मिश्रा, यशवंत कुमार सिंह, गोपाल निधि, अनुपचंद्र अधिकारी, कौशलेंद्र जमुआर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.