मोटरसाइकिल जुलूस के साथ रवाना हुई प्रत्याशी

सिसई. सिसई विस से झापा प्रत्याशी किरण माला बाड़ा बुधवार को सिसई के महुआडीपा से अपने कार्यकर्ताओं को लेकर मोटरसाइकिल रैली के साथ नामांकन कराने के लिए गुमला पहुंची. इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव अशोक कुमार भगत ने कहा कि झापा को सिसई विस के चारों प्रखंडों की जनता का स्नेह मिल रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:04 PM

सिसई. सिसई विस से झापा प्रत्याशी किरण माला बाड़ा बुधवार को सिसई के महुआडीपा से अपने कार्यकर्ताओं को लेकर मोटरसाइकिल रैली के साथ नामांकन कराने के लिए गुमला पहुंची. इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव अशोक कुमार भगत ने कहा कि झापा को सिसई विस के चारों प्रखंडों की जनता का स्नेह मिल रहा है. निश्चित ही यह सीट झापा की होगी. इस क्षेत्र में अब तक भाजपा और कांग्रेस के विधायक रहे. लेकिन क्षेत्र का विकास नहीं हो सका. आनेवाले दिनों में झापा विकास करके दिखायेगी.

Next Article

Exit mobile version