बैंक कर्मियों ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन
गुमला. अखिल भारतीय बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी यूनियन का 10वीं वेतन पुनरीक्षण के लिए एक दिवसीय बैंक में सांकेतिक हड़ताल किया गया. बैंक कर्मियों के हड़ताल पर रहने पर बैंक का कार्य पूर्ण रूप से ठप रहा. ज्ञात हो कि बैंक के कर्मियों व अधिकारियों का वेतन पुनरीक्षण नवंबर 2012 से लंबित है. इस संबंध […]
गुमला. अखिल भारतीय बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी यूनियन का 10वीं वेतन पुनरीक्षण के लिए एक दिवसीय बैंक में सांकेतिक हड़ताल किया गया. बैंक कर्मियों के हड़ताल पर रहने पर बैंक का कार्य पूर्ण रूप से ठप रहा. ज्ञात हो कि बैंक के कर्मियों व अधिकारियों का वेतन पुनरीक्षण नवंबर 2012 से लंबित है. इस संबंध में अधिकारियों व कर्मियों के नेताओं ने एसबीआइ के अधिकारियों से लंबित वेतन भुगतान की मांग की. लेकिन आरबीआइ के अधिकारी द्वारा टाल मटोल करने के कारण बुधवार को सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया है. मौके पर आरएस तिग्गा, कुमकुम देमता, बुद्धदेव उरांव, कैथलीन कंडुलना, शिवजी प्रसाद, पूनम कुमारी, कुमारी दिव्या, मतियस टोप्पो, मुकेश साहू, महेंद्र राम, पीके बनर्जी, कमला देवी, लीली देवी, सनियारो भगत, सहित कई अधिकारी व कर्मी शामिल थे.