बच्चियों की वापसी नहीं होना दुर्भाग्य

गुमला. भाकपा माले की बैठक पोढ़ा ग्राम में हुई. अध्यक्षता आदित्य सिंह ने की. विजय सिंह ने कहा कि पोढ़ा गांव से चार नाबालिग बच्चियों का वापसी नहीं होना सरकार व पुलिस प्रशासन की लापरवाही को दर्शरता है. प्रत्याशी अमोन लकड़ा ने कहा कि आम जनता का अशीर्वाद मिला तो गरीब मजदूर किसान, महिलाओं व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:04 PM

गुमला. भाकपा माले की बैठक पोढ़ा ग्राम में हुई. अध्यक्षता आदित्य सिंह ने की. विजय सिंह ने कहा कि पोढ़ा गांव से चार नाबालिग बच्चियों का वापसी नहीं होना सरकार व पुलिस प्रशासन की लापरवाही को दर्शरता है. प्रत्याशी अमोन लकड़ा ने कहा कि आम जनता का अशीर्वाद मिला तो गरीब मजदूर किसान, महिलाओं व नौजवान के साथ हर तबके के लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे. मौके पर बसंत कुमार, प्रकाश उरांव, रविंद्र बड़ाइक, बरजू उरांव, बलदेव उरांव, जितिया उरांव, भीम बड़ाइक , सुरजन प्रजापति सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version