अभियान में शराब को किया नष्ट
चैनपुर. अनुमंडल मुख्यालय में महिलाएं विगत एक सप्ताह से नशा उन्मूलन अभियान चला रही हैं. बुधवार को भी नशा उन्मूलन अभियान में महिलाओं ने छापामारी कर एक हजार लीटर महुआ व देसी शराब बरामद कर नष्ट किया. अभियान से कई शराब विक्रेताओं को काफी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. फिर भी विक्रेता बाज नहीं […]
चैनपुर. अनुमंडल मुख्यालय में महिलाएं विगत एक सप्ताह से नशा उन्मूलन अभियान चला रही हैं. बुधवार को भी नशा उन्मूलन अभियान में महिलाओं ने छापामारी कर एक हजार लीटर महुआ व देसी शराब बरामद कर नष्ट किया. अभियान से कई शराब विक्रेताओं को काफी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. फिर भी विक्रेता बाज नहीं आ रहे हैं. लगभग ढ़ाई हजार की संख्या में महिलाएं होटलों व होटल मालिकों के घर में जाकर शराब नष्ट कर रही है. प्रशासन के सपोर्ट के बिना महिलाओं ने शराबबंदी करने का मन बना लिया है.