महासचिव ने जनसंपर्क अभियान चलाया
गुमला. जिला कांग्रेस कमेटी गुमला की महासचिव अमृता भगत ने गुरुवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. गुमला प्रखंड के वृंदा पंचायत, पुगु पंचायत व अमरइ पंचायत में मतदाताओं के घर डोर टू डोर विजिट कर मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद किस्पोट्टा को मतदान करने की अपील की. अभियान में नगर उपाध्यक्ष मो मोख्तार, रोजालिया कुजूर, शांति […]
गुमला. जिला कांग्रेस कमेटी गुमला की महासचिव अमृता भगत ने गुरुवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. गुमला प्रखंड के वृंदा पंचायत, पुगु पंचायत व अमरइ पंचायत में मतदाताओं के घर डोर टू डोर विजिट कर मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद किस्पोट्टा को मतदान करने की अपील की. अभियान में नगर उपाध्यक्ष मो मोख्तार, रोजालिया कुजूर, शांति र्की, रेणु देवी, देवलाल लोहरा, बालमती देवी आदि शामिल थे.