किसानों को धान बीज का वितरण समय पर हो
* जिला समन्वय समिति की बैठकगुमला : जिला समन्वयक समिति की बैठक विकास भवन में डीसी डॉ प्रवीण शंकर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खरीफ फसल, आपदा प्रबंधन, मतदाता विशेष पुनरीक्षण, आधार कार्ड व केसीसी ऋण वितरण के सबंध में गहन विचार विमर्श किया गया. यह बैठक सुबह 11 बजे से लेकर सात बजे […]
* जिला समन्वय समिति की बैठक
गुमला : जिला समन्वयक समिति की बैठक विकास भवन में डीसी डॉ प्रवीण शंकर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में खरीफ फसल, आपदा प्रबंधन, मतदाता विशेष पुनरीक्षण, आधार कार्ड व केसीसी ऋण वितरण के सबंध में गहन विचार विमर्श किया गया. यह बैठक सुबह 11 बजे से लेकर सात बजे शाम तक चली. डीसी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को धान बीज का वितरण सही समय पर व कम लागत पर हो. लैंपस के माध्यम से किसानों को बीज का वितरण हो. कहीं पर कालाबाजारी नहीं हो.
आपदा प्रबंधन के लिए प्रखंड वाइज जोन बनाने का दिशा निर्देश दिया गया. इसमें जोनल पदाधिकारी सहित सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कर्मचारी, आदि शामिल रहेंगे. जहां पर आपदा संबंधित घटनाएं होंगी वे तुरंत जायेंगे और रिपोर्ट तैयार करेंगे, ताकि कार्य शीघ्र हो. मनरेगा, मतदाता पुनरीक्षण, केसीसी कार्ड आदि पर विशेष चर्चा हुई. बैठक में जिला के सभी अधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीओ आदि थे.