रबर की खेती करने मलेशिया गये पांच युवक

पांचों युवक मलेशिया में केएलके कंपनी में काम करेंगे, प्रतिमाह 20 हजार रुपये मिलेगेपूरे देश से 65 युवक मलेशिया गये, इसमें गुमला से तीन व सिसई से दो युवक हैं14 गुम 4 में मलेशिया के लिए निकले युवक.प्रतिनिधि गुमलाबेहतर भविष्य के निर्माण के साथ अब गुमला के युवक ऊंची उड़ान उड़ रहे हैं. इसके तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 7:02 PM

पांचों युवक मलेशिया में केएलके कंपनी में काम करेंगे, प्रतिमाह 20 हजार रुपये मिलेगेपूरे देश से 65 युवक मलेशिया गये, इसमें गुमला से तीन व सिसई से दो युवक हैं14 गुम 4 में मलेशिया के लिए निकले युवक.प्रतिनिधि गुमलाबेहतर भविष्य के निर्माण के साथ अब गुमला के युवक ऊंची उड़ान उड़ रहे हैं. इसके तहत गुमला के तीन व सिसई के दो युवक मलेशिया गये. इनमें गुमला प्रखंड के बसुवा अंबाटोली गांव के लक्ष्मण बड़ाइक, प्रकाश उरांव व पुनई उरांव है. ये युवक मलेशिया में रबर की खेती करेंगे. इन युवकों को प्रतिमाह 20 हजार रुपये मिलेगा. मलेशिया के केएलके कंपनी में यह युवक काम करेंगे. वे लोग चेन्नई के जैक्स इंटरनेशनल कंपनी से एग्रीमेंट कर के मलेशिया गये हैं. उनका तीन साल का एग्रीमेंट हैं. युवकों ने बताया कि पूरे भारत से 65 युवकों का चयन किया गया है, जो मलेशिया जा रहे हैं. सभी का पासपोर्ट व वीजा बन गया है. तीन साल का वीजा है. यहां बता दें कि पूरे देश में मलेशिया सबसे बड़ा रबर उत्पादक व निर्यातक देश है. केएलके कंपनी भी कई स्थानों पर रबर का निर्यात करती है.

Next Article

Exit mobile version