युवा अपने मताधिकार का प्रयोग करें : सचिव

14 गुम 5 में संबोधित करते डोमन राम.प्रतिनिधि, गुमलानेहरू युवा केंद्र संगठन का स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया. बाजार समिति के परिसर में स्थित नेयुके गुमला के कार्यालय में कार्यक्रम हुआ. मौके पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत क्विज का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बाजार समिति के पणन सचिव जेएम टोपनो ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 7:02 PM

14 गुम 5 में संबोधित करते डोमन राम.प्रतिनिधि, गुमलानेहरू युवा केंद्र संगठन का स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया. बाजार समिति के परिसर में स्थित नेयुके गुमला के कार्यालय में कार्यक्रम हुआ. मौके पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत क्विज का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बाजार समिति के पणन सचिव जेएम टोपनो ने कहा कि आप युवा अपने अधिकार को समझे और वोट दें, ताकि राज्य के विकास में आपकी भागीदारी हो सकें. विशिष्ठ अतिथि नवीन तिवारी ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के क्रम में कंस्ट्रक्शन गुरुकुल गुमला की जानकारी दी. गुरुकुल के जिला समन्वयक शक्ति कुमार पासवान ने कहा कि सरकार की अवलंबन आपके लिए है. आप योगदान करें व दूसरे को भी योगदान देने के लिए प्रेरित करें. लेखापाल सोरिना टेटे ने नेयुके के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. इससे पहले स्वागत गीत रश्मि विनिता व ग्रुप ने प्रस्तुत किया. क्विज का संचालन डोमन राम मोची ने किया. मौके पर रमेश कुमार, सुरेश, कल्पना, चंचल, रश्मि, अभिषेक, विनोद, बिहारी, विपुल, संदीप, लक्की, कर्णवती, कौशाल्या, रमावती, संध्या सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version