टेंपो पलटा, पांच लोग घायल
14 गुम 29 में घायल को अस्पताल ले जाते लोग.प्रतिनिधि, घाघराघाघरा थाना के बाबाधाम पुल के समीप शुक्रवार की शाम को टेंपो पलट गया. उसमें सवार पांच लोग घायल हो गये. घायलों को घाघरा अस्पताल में भरती किया गया है. घायलों में एतवा उरांव, समसेरा उरांव, भैरव उरांव, मीरा देवी व सेवंती कुमारी है. इसमें […]
14 गुम 29 में घायल को अस्पताल ले जाते लोग.प्रतिनिधि, घाघराघाघरा थाना के बाबाधाम पुल के समीप शुक्रवार की शाम को टेंपो पलट गया. उसमें सवार पांच लोग घायल हो गये. घायलों को घाघरा अस्पताल में भरती किया गया है. घायलों में एतवा उरांव, समसेरा उरांव, भैरव उरांव, मीरा देवी व सेवंती कुमारी है. इसमें समसेरा, मीरा व सेवंती को गुमला रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.