कांग्रेस कर सकती है गुमला का विकास : विनोद
14 गुम 2 में सम्मेलन में उपस्थित रायडीह व गुमला के कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, गुमलाकांग्रेस पार्टी का रायडीह व गुमला प्रखंड के कार्यकर्ताओं का कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को करौंदी बगीचा में हुआ. मौके पर बूथ को मजबूत करने व विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विनोद किस्पोट्टा को जिताने के लिए कड़ी मेहनत करने का निर्णय लिया गया. […]
14 गुम 2 में सम्मेलन में उपस्थित रायडीह व गुमला के कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, गुमलाकांग्रेस पार्टी का रायडीह व गुमला प्रखंड के कार्यकर्ताओं का कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को करौंदी बगीचा में हुआ. मौके पर बूथ को मजबूत करने व विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विनोद किस्पोट्टा को जिताने के लिए कड़ी मेहनत करने का निर्णय लिया गया. श्री किस्पोट्टा ने कहा कि गुमला विधानसभा क्षेत्र की जनता 1985 के बाद से ठगी जा रही है. क्योंकि इसके बाद जितने भी विधायक बने. सभी ने गुमला को गर्त पर डूबा दिया. अभी बदलाव की जरूरत है. पूर्व के जितने विधायक हैं. वोट लेने के बाद जनता से दूरी बना कर रहें. गांवों का विकास अभी तक नहीं हो सका है. जनता विकास के लिए वोट दें. जिलाध्यक्ष शिवकुमार भगत ने कहा कि बदलाव जरूरी है. विकास के लिए जनता कांग्रेस प्रत्याशी को वोट दें. पूर्व विधायक बैरागी उरांव ने कहा कि गुमला विधानसभा क्षेत्र के बदलाव की शुरुआत अभी तक नहीं हुई है. कांग्रेस का विधायक ही क्षेत्र का विकास कर सकता है. मौके पर अमृता भगत, मुरली मनोहर प्रसाद, माणिकचंद साहू, निशांत दुबे, मोहम्मद कलाम, प्रखंड अध्यक्ष जेराल्ड संजय बाड़ा, युवा अध्यक्ष राजनील तिग्गा, रामनिवास प्रसाद, कुरबान, फिलिप कुजूर सहित कई लोग थे.