समय की मांग, बदलाव जरूरी
गुमला. गुमला सीट के निर्दलीय प्रत्याशी सुनील केरकेट्टा ने शनिवार को घटगांव व डुमरडीह पंचायत का सघन दौरा किया. वे गांव पहुंच कर हर एक व्यक्ति से मिले. श्री केरकेट्टा ने कहा कि आप जनता ने पूर्व के जितने भी विधायक हैं. सभी के कामों को देखा है. सभी ने छलने का काम किया है. […]
गुमला. गुमला सीट के निर्दलीय प्रत्याशी सुनील केरकेट्टा ने शनिवार को घटगांव व डुमरडीह पंचायत का सघन दौरा किया. वे गांव पहुंच कर हर एक व्यक्ति से मिले. श्री केरकेट्टा ने कहा कि आप जनता ने पूर्व के जितने भी विधायक हैं. सभी के कामों को देखा है. सभी ने छलने का काम किया है. इसलिए इस बार जनता सोच समझ कर वोट दें. उन्होंने कहा कि समय की मांग है. बदलाव जरूरी है. बदलाव से ही विकास होगा. स्थानीय लोगों ने श्री केरकेट्टा को समस्याओं से भी अवगत कराया. कहा कि आप एक मौका दें. गांव की हर समस्या दूर करेंगे.