15 गुम 31 में संबोधित करते दीपांकर भट्टाचार्य ::: फोटो के लिए जगह अवश्य छोड़ेंघाघरा. घाघरा प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में भाकपा माले का चुनावी सभा हुआ. राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य मौजूद थे. उन्होंने प्रत्याशी अमोन लकड़ा के पक्ष में लोगों से वोट डालने की अपील किया. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड गठन के 14 साल हो गया है. आज इसकी क्या तसवीर है. आप सभी वाकिफ हैं. भाजपा व कांग्रेस यहां बराबर शासन करते रही है. परंतु दोनों पार्टियां राज्य को लूटने का काम किया है. इन दोनों पार्टियों की सोच एक है. जनता को लूट कर शासन करना. जनता यहां सीधी है. इसलिए बहकावे में आ जाती है. परंतु इस चुनाव में आपको जागरूक होकर वोट देना होगा. प्रत्याशी अमोन लकड़ा ने कहा कि आप जनता का साथ चाहिए. अगर आपके वोट से मैं जीतता हूं, तो यह आपकी जीत होगी. आपको बिशुनपुर विधानसभा का विकास करना है. विकास के लिए आप वोट दें. प्रवेश अधिकारी जनार्दन प्रसाद ने कहा कि समय आ गया है. राज्य की हालात बदलने का. जिला सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि बिशुनपुर विस में भ्रष्टाचार चरम पर है. यहां सिर्फ लूटनेवाले हैं. अभी तक जितने विधायक बने. सभी ने क्षेत्र को लूटा है. अब लोग जागरूक हों. मौके पर विश्वनाथ सिंह, कहरू मुंडा, आदित्य सिंह, देवंती मिश्रा, मुस्तकीम अंसारी, सोमनाथ भगत, शिवप्रसाद साहू, सुरंजन प्रजापति, बसंत कुमार सहित कई लोग थे.
भाजपा व कांग्रेस की सोच बराबर : दीपांकर
15 गुम 31 में संबोधित करते दीपांकर भट्टाचार्य ::: फोटो के लिए जगह अवश्य छोड़ेंघाघरा. घाघरा प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में भाकपा माले का चुनावी सभा हुआ. राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य मौजूद थे. उन्होंने प्रत्याशी अमोन लकड़ा के पक्ष में लोगों से वोट डालने की अपील किया. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड गठन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement