::4:::: गुमला को मॉडल विस बनायेंगे : तिर्की
16 गुम 5 में गुमला शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाते भूषण तिर्कीगुमला. गुमला विस सीट से झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की ने गुमला शहरी क्षेत्र के कई मुहल्लों में जन संपर्क अभियान चलाया. वे लोगों के बीच पहुंचे और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. श्री तिर्की ने कहा कि गुमला को मॉडल […]
16 गुम 5 में गुमला शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाते भूषण तिर्कीगुमला. गुमला विस सीट से झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की ने गुमला शहरी क्षेत्र के कई मुहल्लों में जन संपर्क अभियान चलाया. वे लोगों के बीच पहुंचे और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. श्री तिर्की ने कहा कि गुमला को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाना है. इसके लिए जनता के सहयोग की जरूरत है. यहां लंबे समय तक भाजपा व कांग्रेस के विधायक रहे. परंतु सभी ने गुमला की जनता को भ्रमित कर ठगने का काम किया है. अब समय आ गया है कि लोग जागे और विकास के लिए वोट दें. बदलाव प्रकृति का नियम है. बदलाव से ही विकास संभव है. भाजपा व कांग्रेस की पूंजीपति सोच को जवाब देना है. मौके पर हरिओम साहू, मोहम्मद अनवर, प्रदीप सिंह, संजय सिंह आदि लोग थे.