ओके… अमित साह आज गुमला

परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में कार्यक्रम होगा16 गुम 13 में रघुवर, विजय व ओमगोयलप्रतिनिधि, गुमलाभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह 17 नवंबर को गुमला आ रहे हैं. वे दिन के तीन बजे परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम गुमला में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. श्री साह के गुमला आगमन को लेकर रविवार को पूर्व डिप्टी सीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 8:02 PM

परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में कार्यक्रम होगा16 गुम 13 में रघुवर, विजय व ओमगोयलप्रतिनिधि, गुमलाभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह 17 नवंबर को गुमला आ रहे हैं. वे दिन के तीन बजे परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम गुमला में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. श्री साह के गुमला आगमन को लेकर रविवार को पूर्व डिप्टी सीएम रघुवर दास गुमला पहुंचे. कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी लेते हुए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी से श्री साह के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. श्री दास ने कहा कि झारखंड में स्थायी सरकार बनाने के लिए इस बार जनता गोलबंद हो गयी है. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियोंं व निर्दलीयों ने जिस प्रकार राज्य को बदनाम किया है. पूरे देश में झारखंड बदनाम हुआ है. बैठक में ओमप्रकाश गोयल, विनय कुमार लाल, निर्मल सिंह, अनुपचंद्र अधिकारी, कौशलेंद्र जमुवार, शैल मिश्रा, गोलू श्रीवास्तव, रविशंकर बबूल, विपिन सिंह, केडी सिंह, राजेश गुप्ता, सावित्री मेहता, धीरेंद्र सिंह, सुनील दास, अरविंद मिश्रा, मिल्की अग्रवाल सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version