भाजपाइयों ने चलाया जनसंपर्क
बिशुनपुर. बिशुनपुर विस प्रत्याशी समीर उरांव के पक्ष में मतदान कराने को लेकर प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने चरण उरांव के नेतृत्व में जन संपर्क अभियान चलाया. प्रखंड क्षेत्र के आदर, जोकारी, रूकी घाटी, मंजीरा, होलंग, चिपरी, चिपरी नवाटोली, रानीटोली सहित कई गांवों का कार्यकर्ताओं ने दौरा किया और समीर उरांव के पक्ष में मतदान […]
बिशुनपुर. बिशुनपुर विस प्रत्याशी समीर उरांव के पक्ष में मतदान कराने को लेकर प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने चरण उरांव के नेतृत्व में जन संपर्क अभियान चलाया. प्रखंड क्षेत्र के आदर, जोकारी, रूकी घाटी, मंजीरा, होलंग, चिपरी, चिपरी नवाटोली, रानीटोली सहित कई गांवों का कार्यकर्ताओं ने दौरा किया और समीर उरांव के पक्ष में मतदान करने की अपील की. अभियान में राजेश उरांव, गुलशन उरांव, संजय उरांव, कांसी महतो, गुड्डू मुंडा, योगेंद्र सिंह, विपुल उरांव आदि शामिल थे.