विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली
जारी. आरसी प्राथमिक विद्यालय टोंगो के विद्यार्थियों ने सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाल कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया. रैली विद्यालय परिसर से निकाली गयी. जो जरमना, टोंगो व प्रखंड मुख्यालय से होकर गुजरी. इस दौरान बच्चे मतदान करने संबंध कई प्रकार के नारा लगा रहे थे. रैली में […]
जारी. आरसी प्राथमिक विद्यालय टोंगो के विद्यार्थियों ने सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाल कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया. रैली विद्यालय परिसर से निकाली गयी. जो जरमना, टोंगो व प्रखंड मुख्यालय से होकर गुजरी. इस दौरान बच्चे मतदान करने संबंध कई प्रकार के नारा लगा रहे थे. रैली में विद्यालय के बच्चों सहित फादर प्रकाश टेटे, रफाइल केरकेट्टा, वर्षा एक्का, लीना केरकेट्टा, जयंती मिंज, सोनी कुजूर, जोहन टोप्पो सहित कई लोग शामिल थे.