कामडारा के 18 बूथ अतिसंवेदनशील
कामडारा. विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में दो दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए कामडारा प्रखंड में 58 बूथ बनाया गया है. जिसमें 18 अतिसंवेदनशील बूथ है. 12 सामान्य बूथ व 28 संवेदनशील बूथ हैं. वहीं पूरे प्रखंड क्षेत्र में सात मॉडल मतदान केंद्र, छह कलस्टर व छह सेक्टर का निर्माण किया गया है. […]
कामडारा. विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में दो दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए कामडारा प्रखंड में 58 बूथ बनाया गया है. जिसमें 18 अतिसंवेदनशील बूथ है. 12 सामान्य बूथ व 28 संवेदनशील बूथ हैं. वहीं पूरे प्रखंड क्षेत्र में सात मॉडल मतदान केंद्र, छह कलस्टर व छह सेक्टर का निर्माण किया गया है. इसके अलावा पांच कोषांग भी बनाया गया है. सभी कोषांगों में प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है.