::4::: : हमारा वोट, हमारा भविष्य, आयंे हालात बदलें

गुमला के झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की ने रायडीह, चैनपुर, जारी व डुमरी प्रखंड का दौरा किये.भूषण ने कहा : राष्ट्रीय पार्टियां भरोसे लायक नहीं है.18 गुम 14 में समर्थकों के साथ भूषण तिर्कीप्रतिनिधि, रायडीह/चैनपुर/जारी/डुमरीगुमला विस सीट के झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की ने मंगलवार को एक दिन में चार प्रखंडों में सघन चुनाव अभियान चलाया. वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 6:03 PM

गुमला के झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की ने रायडीह, चैनपुर, जारी व डुमरी प्रखंड का दौरा किये.भूषण ने कहा : राष्ट्रीय पार्टियां भरोसे लायक नहीं है.18 गुम 14 में समर्थकों के साथ भूषण तिर्कीप्रतिनिधि, रायडीह/चैनपुर/जारी/डुमरीगुमला विस सीट के झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की ने मंगलवार को एक दिन में चार प्रखंडों में सघन चुनाव अभियान चलाया. वे जनता के बीच पहुंचे. उनसे अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. सबसे पहले तिर्की रायडीह गये. यहां कई गांव घूमे. लोगों को जागरूक करते हुए कहा, हमारा वोट, हमारा भविष्य है. इस क्षेत्र व राज्य का हालात बदलने का वक्त आ गया है. आप निर्भीक होकर झामुमो के पक्ष में वोट दें. किसी के बहकावे में न आयंे. रायडीह के बाद श्री तिर्की चैनपुर प्रखंड पहुंचे. यहां उपप्रमुख अनुप संजय टोप्पो के साथ मिल कर क्षेत्र का भ्रमण किये. ग्रामीणों से बात करने के दौरान श्री तिर्की ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियां भरोसे लायक नहीं है. इनका मकसद सिर्फ अपने घर की झोली भरना है. 17 नवंबर को गुमला स्टेडियम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आये थे. यहां के नेता जनता से कितने जुड़े हैं, इसको देखिये. श्री साह मात्र तीन मिनट ही भाषण दिये. चैनपुर के बाद श्री तिर्की डुमरी व जारी प्रखंड के गांवों का भ्रमण कर झामुमो के पक्ष में लोगों से वोट डालने की अपील की. मौके पर महमूद आलम, अशोक मिश्रा, विदेयस तिर्की, बासिल तिर्की, अलफोंस सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version