:::: दुर्घटना में युवक घायल, रिम्स रेफर
18 गुम 16 में घायल अकलधर सिंह.रायडीह. मरदा ग्राम निवासी अकलधर सिंह(35) सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में घायल ने बताया कि वह मरदा ग्राम स्थित अपने घर से मोटरसाइकिल नंबर जेएच 01 के 8727 गुमला साई प्रकाश कार्यालय आ रहा था. आने के क्रम में सिलम सीआरपीएफ […]
18 गुम 16 में घायल अकलधर सिंह.रायडीह. मरदा ग्राम निवासी अकलधर सिंह(35) सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में घायल ने बताया कि वह मरदा ग्राम स्थित अपने घर से मोटरसाइकिल नंबर जेएच 01 के 8727 गुमला साई प्रकाश कार्यालय आ रहा था. आने के क्रम में सिलम सीआरपीएफ बटालियन 218 के कैंप के समीप अज्ञात ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. जिससे वह गिर पड़ा व ट्रक का एक चक्का उसे पैर पर चढ़ गया और घायल हो गया. घटना की सूचना पर गुमला पुलिस घायल को सदर अस्पताल में भरती किया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने रिम्स रांची रेफर कर दिया.