झापा प्रत्याशी ने विकास के लिए मतदाताओं से मौका मांगा
हंदू ने कार्यकर्ताओं के साथ टांगीनाथ धाम में पूजा की.जनसंपर्क अभियान चलाया, ग्रामीणों से बैठक की. 18 गुम 21 में बाबा टांगीनाथ धाम में पूजा करते प्रत्याशी हंदू भगत व अन्य. रायडीह/चैनपुर. गुमला विस से झापा प्रत्याशी हंदू भगत ने मंगलवार को रायडीह प्रखंड के बाजारटांड़ और चैनपुर के ब्लॉक चौक में अपने चुनावी कार्यालय […]
हंदू ने कार्यकर्ताओं के साथ टांगीनाथ धाम में पूजा की.जनसंपर्क अभियान चलाया, ग्रामीणों से बैठक की. 18 गुम 21 में बाबा टांगीनाथ धाम में पूजा करते प्रत्याशी हंदू भगत व अन्य. रायडीह/चैनपुर. गुमला विस से झापा प्रत्याशी हंदू भगत ने मंगलवार को रायडीह प्रखंड के बाजारटांड़ और चैनपुर के ब्लॉक चौक में अपने चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया. इसके बाद श्री भगत ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मोटरसाइकिल निकाल कर रायडीह, चैनपुर, डुमरी का चुनावी दौरा किया. इस दौरान श्री भगत ने डुमरी प्रखंड स्थित बाबा टांगीनाथ धाम में पूजा-अर्चना भी की. साथ ही विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों से बैठक की. श्री भगत ने ग्रामीणों से कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशी राजधानी रांची के निवासी हैं. गरीब मतदाता उनसे मुलाकात नहीं कर पायेंगे. आजादी के 67 साल बाद भी गुमला जिला की सभी प्रमुख सड़कें, बिजली, व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा व सिंचाई जैसी सुविधाएं खस्ताहाल हैं. इसलिए आप सभी एक बार मुझे मौका दें. सेवा का अवसर प्रदान करें. निश्चित रूप से गांव से लेकर शहर तक विकास की गंगा बहेगी. इस अवसर पर झापा के संगठन सचिव अधिवक्ता सुरेश प्रसाद, महिला नेत्री निशा कुमारी भगत सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.