कम्युनिस्ट पार्टी प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान
डुमरी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी विनोद केरकेट्टा उर्फ झपझप ने बुधवार को चैनपुर व डुमरी प्रखंड के दर्जनों गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के क्रम में बाम्हनडीपा, क्रूसडीह, आकाशी, नवगई, पुटरूंगी, नवाटोली, केडेग, पीपी, बामदा गांवों का भ्रमण कर गांव के ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान कर विजयी बनाने की […]
डुमरी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी विनोद केरकेट्टा उर्फ झपझप ने बुधवार को चैनपुर व डुमरी प्रखंड के दर्जनों गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के क्रम में बाम्हनडीपा, क्रूसडीह, आकाशी, नवगई, पुटरूंगी, नवाटोली, केडेग, पीपी, बामदा गांवों का भ्रमण कर गांव के ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान कर विजयी बनाने की अपील की. मौके पर सुशील दीपक मिंज, समेंद्र कुमार, रोबर्ट तिर्की, महावीर लकड़ा, कुवर मिंज आदि शामिल थे.