प्राधिकार ने शिविर लगाया

भरनो. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भरनो में जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के तत्वावधान बुधवार को मोबाइल सेवा लोक अदालत सह चलंत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्राधिकार के सचिव यशवंत प्रकाश, गुमला के जज आदित्यनाथ तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता बुंदेश्वर गोप व पीएलवी समीर प्रमाणिक उपस्थित थे. शिविर में विद्यार्थियों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 5:02 PM

भरनो. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भरनो में जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के तत्वावधान बुधवार को मोबाइल सेवा लोक अदालत सह चलंत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्राधिकार के सचिव यशवंत प्रकाश, गुमला के जज आदित्यनाथ तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता बुंदेश्वर गोप व पीएलवी समीर प्रमाणिक उपस्थित थे. शिविर में विद्यार्थियों व ग्रामीणों को कानून संबंधी जानकारी विस्तार से दी गयी. साथ ही बालश्रम अधिनियम, मानव तस्करी, मनरेगा, शिक्षा अधिकार अधिनियम सहित बैंक ऋण, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, इंदिरा आवास, घरेलू विवाद, जमीन संबंधी दाखिल खारिज के बारे में दी. वक्ताओं ने कहा कि आप लोगों को यदि किसी किस्म की परेशानी है, तो आप संपर्क कर सकते हैं. समझौता के आधार पर आप लोगों के मामले का निष्पादन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version