दुर्घटना में पति-पत्नी सहित एक अन्य घायल
भरनो. थाना क्षेत्र के पलमाडीपा के समीप सड़क दुर्घटना में गुमला शास्त्री नगर निवासी शिक्षक विमल टोप्पो, शिक्षिका ज्योति माला मिंज व जिगा उरांव गंभीर रूप से घायल हो गये. विमल व ज्योति पति-पत्नी हैं. बुधवार को विमल अपनी बाइक पर पत्नी ज्योति व मित्र जिगा के साथ रांची जा रहा था. वहीं पलमाडीपा के […]
भरनो. थाना क्षेत्र के पलमाडीपा के समीप सड़क दुर्घटना में गुमला शास्त्री नगर निवासी शिक्षक विमल टोप्पो, शिक्षिका ज्योति माला मिंज व जिगा उरांव गंभीर रूप से घायल हो गये. विमल व ज्योति पति-पत्नी हैं. बुधवार को विमल अपनी बाइक पर पत्नी ज्योति व मित्र जिगा के साथ रांची जा रहा था. वहीं पलमाडीपा के समीप भरनो पुलिस वाहन चेकिंग अभियान में वाहनों को रोक कर चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग में सड़क के किनारे खड़ी एक बस से विमल की बाइक टकरा गयी. सभी घायलों को इलाज के लिए भरनो अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना में ज्योति माला मिंज को हल्की चोट लगी है. विमल व जिगा को अधिक चोट लगने के बाद भरनो अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.