कोल्हापुर से आये प्रचारक का किया स्वागत
बसिया. महाराष्ट्र से साइकिल से यात्रा कर सिसई विस क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने नितिन गणपति नागनुरकर बुधवार को बसिया पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य तरीके से उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मंै राहुल गांधी से काफी प्रभावित हूं. इसलिए कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रचार में निकला हूं. क्षेत्र के विकास के लिए गीता […]
बसिया. महाराष्ट्र से साइकिल से यात्रा कर सिसई विस क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने नितिन गणपति नागनुरकर बुधवार को बसिया पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य तरीके से उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मंै राहुल गांधी से काफी प्रभावित हूं. इसलिए कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रचार में निकला हूं. क्षेत्र के विकास के लिए गीता श्री उरांव को वोट देकर विजयी बनाने के लिए प्रचार करूंगा. मौके पर रोशन बारवा, जेडी नायक, दिनेश साहू, पंकज सिंह, गणेश महंती, मुमतजीर खान, थॉमस बारवा सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.