गांव का विकास पहली प्राथमिकता
गुमला. गुमला सीट से झारखंड पार्टी के उम्मीदवार हंदु भगत ने बुधवार को चैनपुर प्रखंड के कई गांवों का चुनावी दौरा कर लोगों से वोट मांगा. वे डोर-टू-डोर जाकर लोगों से मिले और क्षेत्र के विकास के लिए अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. श्री भगत ने कहा कि मैं चुनाव जीता तो […]
गुमला. गुमला सीट से झारखंड पार्टी के उम्मीदवार हंदु भगत ने बुधवार को चैनपुर प्रखंड के कई गांवों का चुनावी दौरा कर लोगों से वोट मांगा. वे डोर-टू-डोर जाकर लोगों से मिले और क्षेत्र के विकास के लिए अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. श्री भगत ने कहा कि मैं चुनाव जीता तो प्राथमिकता के तौर पर समस्याओं को दूर करूंगा. गांव का विकास करना पहली प्राथमिकता होगी. क्योंकि आजादी के 67 वर्ष बाद भी गांवों का विकास नहीं हो सका है. इस क्षेत्र की जनता ने 14 विधानसभा चुनाव देखा. अपने बहुमूल्य वोट से कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशी को विधायक बनाया. परंतु किसी ने विकास का काम नहीं किया. आज भी जिले के अस्पतालों में चिकित्सक व दवा नहीं हैं. रेलवे लाइन बिछाने का सर्वे हुआ पर बिछाया नहीं गया. उद्योग को बढ़ावा देने की पहल नहीं हुई. बाइपास सड़क नहीं बना. गांव के लोग शहर में जाकर जाम में फंस जाते हैं. गुमला ऐतिहासिक स्थल व धार्मिक स्थलों से भरा है. परंतु पर्यटन का दर्जा नहीं मिला है. मौके पर कई लोग थे.