भाकपा माले ने चलाया जनसंपर्क अभियान
गुमला. भाकपा माले जिला सचिव विजय सिंह के नेतृत्व में बुधवार को सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क अभियान के क्रम में माले पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कुलाबीरा, कसीरा, कलिगा, सिलाफारी व अंबुआ गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से प्रत्याशी अमोन लकड़ा के पक्ष में मतदान कर विजयी बनाने की […]
गुमला. भाकपा माले जिला सचिव विजय सिंह के नेतृत्व में बुधवार को सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क अभियान के क्रम में माले पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कुलाबीरा, कसीरा, कलिगा, सिलाफारी व अंबुआ गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से प्रत्याशी अमोन लकड़ा के पक्ष में मतदान कर विजयी बनाने की अपील की. मौके पर शिव प्रसाद साहू, राजन साहू, कंचन साहू, सुदामा साहू, फूलवंती देवी, जैजी उरांव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.