हंदू ने जनता से मांगा एक मौका

गुमला. गुमला विस से झापा प्रत्याशी हंदू भगत ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को जारी व डुमरी प्रखंड के किताम, अमगांव, बेतरी, जारी, करनी, लोहड़ा, नवाडीह, डुमरडांड़, टांगरडीह, छोटा कटरा, बड़ा कटरा, सुवाली, मंझगांव, डांड़टोली सहित अन्य कई गांवों का सघन दौरा कर मतदाताओं से मुलाकात कर अपने पक्ष में मत डालने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 5:02 PM

गुमला. गुमला विस से झापा प्रत्याशी हंदू भगत ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को जारी व डुमरी प्रखंड के किताम, अमगांव, बेतरी, जारी, करनी, लोहड़ा, नवाडीह, डुमरडांड़, टांगरडीह, छोटा कटरा, बड़ा कटरा, सुवाली, मंझगांव, डांड़टोली सहित अन्य कई गांवों का सघन दौरा कर मतदाताओं से मुलाकात कर अपने पक्ष में मत डालने के लिए अपील की. उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने राष्ट्रीय पार्टियों को कई बार मौका दिया है. इस बार आप मुझे एक मौका दें. चुनाव जितने के बाद झापा के नेतृत्व में सभी समस्याओं को समाप्त किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version