मतदाताओं को किया गया जागरूक
डुमरी. सूचना व जनसंपर्क विभाग गुमला के तत्वावधान में जागरूकता अभियान डुमरी प्रखंड के विभिन्न गांवों में चलाया गया. अभियान में शामिल कलाकारों द्वारा जैरागी, रजावल, जुरमू, नवाडीह, खेतली, रत्तासिल्ली, करनी, छोटा कटरा, मंझगांव , बेर्री आदि गांवो में नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक किया गया. मौके पर […]
डुमरी. सूचना व जनसंपर्क विभाग गुमला के तत्वावधान में जागरूकता अभियान डुमरी प्रखंड के विभिन्न गांवों में चलाया गया. अभियान में शामिल कलाकारों द्वारा जैरागी, रजावल, जुरमू, नवाडीह, खेतली, रत्तासिल्ली, करनी, छोटा कटरा, मंझगांव , बेर्री आदि गांवो में नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक किया गया. मौके पर कलाकार सीमा कुमारी ने कहा कि मतदाता शराब व नोट के चक्कर में न पड़ें. मौके पर मनोज महतो, राजेश उरांव, शिबा नायक, पूजा देवी, मंगल उरांव, गणेश साहू, सिलबाहन उरांव, कमल उरांव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.