इंडेन गैस एजेंसी के कर्मचारी से लूटपाट
गुमला. गुमला शहर के दुंदुरिया बस डीपू में रसोई गैस बांटने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े कर्मचारियों से सात हजार से भी अधिक पैसा लूट कर चलते बनेे. एक बाइक में तीन अपराधी आये थे. दो लोगों के पास हथियार थे. अपराधी सोसो मोड़ की ओर से आये थे. पैसा लूटने के बाद उसी […]
गुमला. गुमला शहर के दुंदुरिया बस डीपू में रसोई गैस बांटने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े कर्मचारियों से सात हजार से भी अधिक पैसा लूट कर चलते बनेे. एक बाइक में तीन अपराधी आये थे. दो लोगों के पास हथियार थे. अपराधी सोसो मोड़ की ओर से आये थे. पैसा लूटने के बाद उसी दिशा में भाग निकले. इस घटना के बाद इंडेन गैस मां शेरावली गैस एजेंसी के संचालक व कर्मचारी सहमे हुए हैं. थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.