जेवीएम कार्यकर्ताओं ने किया रोड शो
सिसई. सिसई विस के जेवीएम प्रत्याशी एजरा बोदरा के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने रोड शो किया.इस दौरान उन्होंने जेवीएम जिंदाबाद, एजरा बोदरा को वोट दो आदि नारेबाजी कर रहे थे. रोड शो कुदरा मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय से शुरू होकर भदौली, मेन रोड, बसिया रोड, थाना रोड, बाजार टांड़, स्कूल रोड, कॉलेज रोड, कुम्हार मोड़ […]
सिसई. सिसई विस के जेवीएम प्रत्याशी एजरा बोदरा के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने रोड शो किया.इस दौरान उन्होंने जेवीएम जिंदाबाद, एजरा बोदरा को वोट दो आदि नारेबाजी कर रहे थे. रोड शो कुदरा मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय से शुरू होकर भदौली, मेन रोड, बसिया रोड, थाना रोड, बाजार टांड़, स्कूल रोड, कॉलेज रोड, कुम्हार मोड़ आदि स्थानों का भ्रमण कर प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर सरवर अंसारी, रुस्तम अंसारी, सुनील साहू, जोसेफ मिंज, एलवेंट बाड़ा, सऊद अंसारी सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.