जारी. संत पियूष जनता उच्च विद्यालय जारी के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान चला कर मतदाताओं को 25 नवंबर को होने वाले चुनाव में मत डालने की अपील की. अभियान में विद्यार्थियों सहित प्रधानाध्यापक माइकल टोप्पो, फादर फबियन हेमरन, जॉन कुजूर, राहुल कुमार,तिनतुस मिंज, सीमा खेस, जे मिंज, गीता टोप्पो सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
विद्यार्थियों ने किया जागरूक
जारी. संत पियूष जनता उच्च विद्यालय जारी के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान चला कर मतदाताओं को 25 नवंबर को होने वाले चुनाव में मत डालने की अपील की. अभियान में विद्यार्थियों सहित प्रधानाध्यापक माइकल टोप्पो, फादर फबियन हेमरन, जॉन कुजूर, राहुल कुमार,तिनतुस मिंज, सीमा खेस, जे मिंज, गीता टोप्पो सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है