:::4… विकास के लिए जनता जागरूक हों: विनोद
23 नवंबर को सोनिया की सभा में लोगों से भाग लेने की अपील21 गुम1 में जनसंपर्क अभियान चलाते विनोद व समर्थक.प्रतिनिधि, गुमलागुमला विस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद किस्पोट्टा ने शुक्रवार को गुमला शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला कर 23 नवंबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के गुमला आगमन की जानकारी लोगों […]
23 नवंबर को सोनिया की सभा में लोगों से भाग लेने की अपील21 गुम1 में जनसंपर्क अभियान चलाते विनोद व समर्थक.प्रतिनिधि, गुमलागुमला विस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद किस्पोट्टा ने शुक्रवार को गुमला शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला कर 23 नवंबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के गुमला आगमन की जानकारी लोगों को दी. उन्होंने लोगों से सोनिया की सभा में अधिक से अधिक लोगों को आने की अपील की. श्री किस्पोट्टा ने कहा कि विधायक बनते ही प्राथमिकता के तौर पर गुमला शहर की समस्याओं को दूर करेंगे, बाइपास सड़क बनवायेंगे, मलिन बस्ती का बकाया पैसा लाभुकों को दिलायेंगे, शहरी जलापूर्ति योजना फेज टू का काम दो महीने में पूरा करायेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच रही है कि जमीन से जुड़े लोगों का विकास करना. मौके पर जिला अध्यक्ष शिवकुमार भगत, उपाध्यक्ष मुरली मनोहर प्रसाद, प्रोफेसर बेरनार्ड मिंज, अमृता भगत, संजय जेराल्ड बाड़ा, राजेंद्र गुप्ता, अकील रहमान सहित कई लोग उपस्थित थे.