:::: गुमला की हालात बदलने के लिए साथ दें : भूषण

भूषण तिर्की ने चैनपुर व रायडीह प्रखंड का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगा.21 गुम 15 में कार्यकर्ताओं के साथ भूषण तिर्कीप्रतिनिधि, चैनपुर/रायडीहगुमला विधानसभा सीट के झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की ने शुक्रवार को रायडीह व चैनपुर प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने 22 नवंबर को चैनपुर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चुनावी सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 6:02 PM

भूषण तिर्की ने चैनपुर व रायडीह प्रखंड का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगा.21 गुम 15 में कार्यकर्ताओं के साथ भूषण तिर्कीप्रतिनिधि, चैनपुर/रायडीहगुमला विधानसभा सीट के झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की ने शुक्रवार को रायडीह व चैनपुर प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने 22 नवंबर को चैनपुर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चुनावी सभा को सफल बनाने के लिए लोगों से सभा में आने की अपील की. वे तैयारी का भी जायजा लिये और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही गुमला विधानसभा क्षेत्र का विकास होगा. इसलिए आप वोट दें. हम सब को मिल कर राज्य व गुमला का हालात बदलना है. क्योंकि भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है. उसे गरीब लोगों से मतलब नहीं है. झामुमो शुरू से ही गरीब व जमीन से जुड़ कर काम किया है. इससे पहले श्री तिर्की सुबह में गुमला शहरी क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. श्रीतिर्की ने कहा कि आप जनता बेखौफ झामुमो को वोट दें. झामुमो ही इस क्षेत्र का विकास कर सकती है. मौके पर अनुप संजय टोप्पो, महमूद आलम, अलफोंस, विदयेस, रंजीत सिंह, हरिओम साहू, महमूद आलम, संजय सिंह, प्रदीप सिंह, अशोक कुमार मिश्रा, कुमूदनी देवी, सविता देवी सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version