चालक व खलासी को पीटा, गाड़ी पकड़ी

प्रतिनिधि, गुमलालातेहार जिला के महुआडाड़ थाना की पुलिस ने गुमला से छूटने वाली राहुल रोडवेज बस के चालक अशोक व खलासी की जम कर पिटाई की. दोनों को गंभीर चोट लगी है. इन दोनों को पिटाई करने के बाद पुलिस ने यात्रियों को उतार कर बस को थाना ले गयी. इसकी शिकायत बस मालिक हेमावती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 6:02 PM

प्रतिनिधि, गुमलालातेहार जिला के महुआडाड़ थाना की पुलिस ने गुमला से छूटने वाली राहुल रोडवेज बस के चालक अशोक व खलासी की जम कर पिटाई की. दोनों को गंभीर चोट लगी है. इन दोनों को पिटाई करने के बाद पुलिस ने यात्रियों को उतार कर बस को थाना ले गयी. इसकी शिकायत बस मालिक हेमावती देवी ने गुमला डीसी गौरीशंकर मिंज से की है. हेमावती ने डीसी को लिखित ज्ञापन देकर कहा है कि चुनाव को लेकर बस का लॉग बुक गुमला में खुल गया है, परंतु महुआडांड़ थाना की पुलिस ने गुमला डीसी के आदेश को दरकिनार करते हुए बस को पकड़ लिया. पुलिस को गुमला में लॉग बुक खुलने की जानकारी दी गयी. साथ ही उपायुक्त का आदेश की प्रति भी दिखायी गयी. परंतु पुलिस के अधिकारियों ने नहीं मानी. बता दें कि गुमला के वाहन कोषांग में बस को 21 नवंबर को जमा करना है, परंतु बस को जब्त करने के बाद बस जमा नहीं हो सका.चुनाव को लेकर 50 गाड़ी जब्त21 गुम 9 में चुनाव को लेकर पकड़ी गयी बसगुमला. विधानसभा चुनाव को लेकर अबतक गुमला पुलिस ने विभिन्न प्रकार के 50 गाड़ी जब्त की है. सभी गाड़ी को परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में रखा गया है. अब तक पकड़े गये वाहनों में बस व ट्रक ज्यादा है. छोटे वाहनों को भी जब्त किया गया है.

Next Article

Exit mobile version