profilePicture

भाजपा ने चलाया जनसंपर्क अभियान

सिसई. भाजपा प्रत्याशी दिनेश उरांव ने जनसंपर्क अभियान के तहत कई गांवों का दौरा कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उरांव ने सिसई के उत्तरी छोर कोडेदाग, पंडरानी, शिवनाथपुर, लवगई, चेगरी, भुरसो का दौरा किया. प्रत्याशी ने मतदाताओं से कहा है कि मेरे विरुद्ध अफवाह फैलायी जा रही है. आप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 5:02 PM

सिसई. भाजपा प्रत्याशी दिनेश उरांव ने जनसंपर्क अभियान के तहत कई गांवों का दौरा कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उरांव ने सिसई के उत्तरी छोर कोडेदाग, पंडरानी, शिवनाथपुर, लवगई, चेगरी, भुरसो का दौरा किया. प्रत्याशी ने मतदाताओं से कहा है कि मेरे विरुद्ध अफवाह फैलायी जा रही है. आप भ्रम में न रहे. एक साजिश के तहत भाजपा को कमजोर करने के लिए इस तरह की अफवाह गांव-गांव में फैलायी जा रही है. मौके पर निरंजन सिंह, रविंद्र साहू, ईश्वर महतो, बसंत यादव, बसंत उरांव, जितेश्वर उरांव सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version