टीएमसी कार्यकर्ताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान

सिसई. प्रखंड कमेटी टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने झारखंड विकास मोरचा का समर्थन करते हुए प्रत्याशी एजरा बोदरा को विजयी बनाने के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सिसई बस्ती, बांसटोली, कुलंकेरी, बरटोली, बरगांव का भ्रमण झाविमो प्रत्याशी एजरा बोदरा के पक्ष में मतदान कर विजयी बनाने की अपील की. इसी क्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 6:02 PM

सिसई. प्रखंड कमेटी टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने झारखंड विकास मोरचा का समर्थन करते हुए प्रत्याशी एजरा बोदरा को विजयी बनाने के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सिसई बस्ती, बांसटोली, कुलंकेरी, बरटोली, बरगांव का भ्रमण झाविमो प्रत्याशी एजरा बोदरा के पक्ष में मतदान कर विजयी बनाने की अपील की. इसी क्रम में कैलाश जख्मी जादूगर ने एक स्कॉरपियो गाड़ी को दांत से पचास फीट खींच कर आकर्षित किया. मौके पर रूपू महली, अस्तक अंसारी, फिरोज अंसारी, मंटू, महमूद, मोकरम अंसारी, कमरूदीन, अफरोज, अजमुददीन अंसारी सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version