सोनिया की सभा से कांग्रेस को मिली ऊर्जा

गुमला. गुमला जिले में अंदरूनी कलह से जूझ रहे कांग्रेस नेताओं को सोनिया गांधी एक नयी ऊर्जा दे गयी. कल तक (शनिवार) कांग्रेस कई गुटों में बंटा था. सभी अपनी ही राग अलाप रहे थे. एक-दूसरे की बुराई करने से पीछे नहीं हट रहे थे. परंतु गुमला में सोनिया के आने के बाद सभी नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 6:01 PM

गुमला. गुमला जिले में अंदरूनी कलह से जूझ रहे कांग्रेस नेताओं को सोनिया गांधी एक नयी ऊर्जा दे गयी. कल तक (शनिवार) कांग्रेस कई गुटों में बंटा था. सभी अपनी ही राग अलाप रहे थे. एक-दूसरे की बुराई करने से पीछे नहीं हट रहे थे. परंतु गुमला में सोनिया के आने के बाद सभी नेता एक मंच पर नजर आये. सभी में उत्साह दिखा. जो कल तक दूर थे, वे नजदीक होकर बात करते नजर आये. सबसे ज्यादा फायदा गुमला व बिशुनपुर के प्रत्याशियों को हुआ. जो कांग्रेस की अंदरूनी कलह से ज्यादा परेशान थे. क्योंकि इन दोनों प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार पर असर पड़ रहा था. गुमला सीट से भाजपा, झामुमो के साथ कांग्रेस कतार पर है. पर बिशुनपुर में कांग्रेस काफी पीछे है. अगर सोनिया के आगमन से वोटरों पर कुछ असर पड़ेगा, तो अंतिम क्षण में समीकरण बदल सकता है. खैर जो भी हो. सोनिया के गुमला आने से लोग भी खुश दिखे.

Next Article

Exit mobile version