हत्या का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
भरनो. भरनो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बसिया प्रखंड के गांगड़ाटोली निवासी देवराम उर्फ घासी उरांव को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि 10 नवंबर को प्रखंड के जोरया लालमाटी के समीप बैगा खडि़या की हत्या की हुई थी. जिसके अनुसंधान के क्रम में देवराम का नाम सामने आने […]
भरनो. भरनो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बसिया प्रखंड के गांगड़ाटोली निवासी देवराम उर्फ घासी उरांव को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि 10 नवंबर को प्रखंड के जोरया लालमाटी के समीप बैगा खडि़या की हत्या की हुई थी. जिसके अनुसंधान के क्रम में देवराम का नाम सामने आने पर उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया.