मंदिर में प्रेमी युगल ने शादी की
सिसई : सिसई थाना प्रभारी कमलेश पासवान तथा लकेया मुखिया सुखदेव उरांव की पहल पर बुधवार को थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में प्रेमी युगल का विवाह कराया गया. लकेया निवासी कृष्णा महली के पुत्र अयोध्या महली तथा सुकरा लोहरा की पुत्री असतोरनी कुमारी को दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन दोनों […]
सिसई : सिसई थाना प्रभारी कमलेश पासवान तथा लकेया मुखिया सुखदेव उरांव की पहल पर बुधवार को थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में प्रेमी युगल का विवाह कराया गया.
लकेया निवासी कृष्णा महली के पुत्र अयोध्या महली तथा सुकरा लोहरा की पुत्री असतोरनी कुमारी को दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन दोनों के घर वाले शादी को तैयार नहीं थे. मामला थाने तक पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर शादी के लिए राजी कर लिया.