देश की सेवा करनेवाले महान होते हैं : उपायुक्त

गुमला : भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन गुमला की 21 वीं वर्षगांठ बुधवार को नगर भवन गुमला में मनायी गयी. मौके पर उपायुक्त डॉ प्रवीण शंकर ने कहा कि भारत में लाखों की संख्या में वीर सपूत हैं, जो देश की सेवा में लगे हुए हैं. वैसे माता-पिता धन्य हैं, जिनके पुत्र देश की सेवा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

गुमला : भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन गुमला की 21 वीं वर्षगांठ बुधवार को नगर भवन गुमला में मनायी गयी. मौके पर उपायुक्त डॉ प्रवीण शंकर ने कहा कि भारत में लाखों की संख्या में वीर सपूत हैं, जो देश की सेवा में लगे हुए हैं. वैसे माता-पिता धन्य हैं, जिनके पुत्र देश की सेवा कर रहे हैं.

वर्तमान में उत्तराखंड में हजारों की संख्या में लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. वहां फंसे लोगों के बचाव कार्य में सैकड़ों सेना के जवान लगे हुए हैं. एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद ने कहा कि देश व देशवासियों की सेवा करने वाले लोग महान होते हैं. आप सभी लोग वैसे ही जवानों के परिवारवाले हैं.

आप सबों को इस बात का गर्व होना चाहिए कि आपके घर का चिराग देश को रोशनी देने का काम कर रहा है. कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियां, विधवाओं व उनके आश्रितों ने भाग लिया.

मौके पर कैप्टेन परसराम ओहदार, सुबेदार मेजर सुकर बडाइक, सुबेदार सहदेव महतो, ओझा उरांव, सेवेसतियन एक्का, परमेश्वर साहू, मोहन उरांव, तरसियुस एक्का, वाल्टर तिग्गा, तेरेसा कुजूर, मिला उरांव, इमिलियानी एक्का, सफिरा किंडो, नाइब सुबेदार पहलु उरांव, बालमति देवी, छत्रपाल, पात्रिक, गंदुर बडाइक, फेदरेश कुजूर, पलटन केरकेट्टा मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version