जमीन का दान, कलेजे के टुकड़े करने के बराबर

गुमला : सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि आज के समय में जमीन का दान करना अपने कलेजे के टुकड़े का त्याग करने के बराबर है. ऐसी स्थिति में अहीर छात्रावास के लिए जमीन दान में मिलना दीगर बात है. श्री भगत ने गुमला के शास्त्री नगर में अहीर छात्रावास भवन का अनावरण किया. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

गुमला : सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि आज के समय में जमीन का दान करना अपने कलेजे के टुकड़े का त्याग करने के बराबर है. ऐसी स्थिति में अहीर छात्रावास के लिए जमीन दान में मिलना दीगर बात है.

श्री भगत ने गुमला के शास्त्री नगर में अहीर छात्रावास भवन का अनावरण किया. उन्होंने कहा कि अहीर समाज के बच्चों के लिए सुविधाजनक छात्रावास का निर्माण जल्द ही पूर्ण होगा, जिससे अधिकाधिक छात्र लाभान्वित होंगे.

विधायक कमलेश उरांव ने छात्रावास निर्माण पर खुशी जताते हुए भविष्य में भी हर संभव सहयोग करने की बात कही. इससे पहले सांसद, विधायक व जमीनदाता मनरखन गोप को शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया.

वहीं समाज से चयनित वार्ड पार्षद अनिल कुमार यादव व हेमलता देवी को सांसद व विधायक द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर युवा अध्यक्ष शिवदयाल गोप, मनु गोप, दिनेश महतो, चंद्रलेखा देवी, विनीता गोप, प्रकाश गोप, अवधेश गोप, महावीर यादव, गोपाल गोप, धरमू गोप, आशीष गोप, सुकरा गोप, जग्गू गोप, हरिशंकर राय, अरुण गोप, जयंती देवी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version