गुमला : जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन गुमला के सभागार में उपायुक्त सह जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष डा प्रवीण शंकर की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में उपायुक्त श्री शंकर ने बताया कि सरकार द्वारा जारी अध्यादेश में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए रजिस्ट्रार घोषित किया गया है. भविष्य में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आम जनता को इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा.
श्री शंकर ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मातृ मृत्यु दर के लिए प्रत्येक माह समीक्षात्मक बैठक में जीवित जन्म, मृत जन्म व मातृ मृत्यु दर की समीक्षा करें. उपायुक्त गुमला ने बताया कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु प्रथम प्रसव पूर्व जांच के समय गर्भवती माताओं को उचित परामर्श देकर मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सकती है.