आचार संहिता उल्लंघन के 686 मामले दर्ज
गुमला : गुमला जिले के तीनों अनुमंडल क्षेत्र में अबतक आचार संहिता उल्लंघन के 686 मामले दर्ज किया गया है. सभी मामले धारा 107 के तहत दर्ज किया गया है. इसमें गुमला अनुमंडल क्षेत्र में सबसे अधिक 246 मामले दर्ज किया गया है. वहीं बसिया अनुमंडल में 222 व चैनपुर अनुमंडल में 218 मामला दर्ज […]
गुमला : गुमला जिले के तीनों अनुमंडल क्षेत्र में अबतक आचार संहिता उल्लंघन के 686 मामले दर्ज किया गया है. सभी मामले धारा 107 के तहत दर्ज किया गया है. इसमें गुमला अनुमंडल क्षेत्र में सबसे अधिक 246 मामले दर्ज किया गया है. वहीं बसिया अनुमंडल में 222 व चैनपुर अनुमंडल में 218 मामला दर्ज किया गया है. प्रशासन के अनुसार इसमें सबसे अधिक आचार संहिता उल्लंघन का मामला झामुमो, भाजपा व कांग्रेस पार्टी के ऊपर दर्ज किया गया है. अभी दूसरे चरण का मतदान सिसई विधानसभा क्षेत्र का बचा हुआ है. इस कारण आचार संहिता उल्लंघन का मामला बसिया अनुमंडल में ओर बढ़ सकता है.